Vivo X200 5G मोबाइल फोन की संपूर्ण स्पेसिफिकेशन | जानिए पूरा डिटेल
Vivo मोबाइल फोन भारतीय बाजार में अपने स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है । यदि आप विवो का न्यू मॉडल Vivo X200 5G जो कॉसमॉस ब्लैक और नेचुरल ग्रीन में अभी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है। अगर आप इस स्मार्टफोन का खरीदना चाहते है, तो आपको उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Vivo X200 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी सही तरीके एवं विस्तार से बताएंगे, तो बने रहिए हमारे इस नए ब्लॉग में ।
Storage and RAM ( स्टोरेज और रैम ) :–Vivo X200 5G स्मार्टफोन में आपको दो प्रकार का स्टोरेज और रैम का ऑप्शन मिलता है 12/256 और 16/512 तक का स्टोरेज है, जिसमें आप 6000 हजार से लेकर 12000 हजार तक के फोटो को आराम से स्टोर कर सकते है। और बहुत सारे ऐप्स एंड डेटा को आसानी से स्टोर करने में मदद करेगा।
Display ( डिसप्ले ) :- Vivo X200 5G स्मार्टफोन में आपको 6.67 Inche का एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलता है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 nits का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है,जो शानदार रंगों और विस्तृत व्यूइंग एंगल्स के साथ आता है। जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
Camera ( कैमरा ) :–Vivo X200 5G मोबाइल में आपको तीन कैमरा देखने को मिलता है पहला कैमरा 50 MP Sony IMX921 VCS True Color का मेन कैमरा है, दूसरा कैमरा 50 MP Ultra Wide Angle का है, वहीं तीसरे कैमरे की बात करे तो 50 MP Sony IMX882 ZEISS Telephoto कैमरा है, वही बात करे फ्रंट कैमरा की तो वह 32 MP का है जो शानदार सेल्फी क्लिक करके देता है। जो शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रिकॉर्डिंग का अनुभव देता हैं।
Battery ( बैटरी ) :–Vivo X200 5G में 5800 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 90 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जाता है। जिसमें आप दिन भर गेमिंग या आराम से चला सकते है।
Other Features ( अन्य फीचर्स ) :–इस स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे अन्य फीचर्स मिल जाएंगे।
Price ( कीमत ) :–Vivo X200 5G फोन दो कीमतों में बटा हुआ है अगर आप 12/256 स्टोरेज रैम वाला फोन खरीदते है तो आपको यह अभी अमेज़न, फ्लिपकार्ट में 65,999 रुपए में मिल जाएगा। वही बात करे 16/ 512 स्टोरेज रैम वाला फोन तो वह 71,999 रुपए में मिल जाएगा।
In The Box ( बॉक्स के अन्दर ) :–बॉक्स के अन्दर आपको हैंडसेट, टैप C केबल, सिम इजेक्टर, प्रोटेक्टिव केस, प्रोटेक्टिव फिल्म (Applied), Documentation.
Vivo X200 Pro 5G मोबाइल फोन की संपूर्ण स्पेसिफिकेशन | जानिए पूरा डिटेल
Vivo मोबाइल फोन भारतीय बाजार में अपने स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जाना जाता है । यदि आप विवो का न्यू मॉडल Vivo X200 Pro 5G जो कॉसमॉस ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर में अभी कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ है। अगर आप इस स्मार्टफोन का खरीदना चाहते है, तो आपको उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Vivo X200 Pro 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस के बारे में पूरी जानकारी सही तरीके एवं विस्तार से बताएंगे, तो बने रहिए हमारे इस नए ब्लॉग में ।
Storage and RAM ( स्टोरेज और रैम ) :–Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन में 16/512 तक स्टोरेज रैम मिलता है जिसमें 12000 हजार तक के फोटो को आराम से स्टोर कर सकते है। और बहुत सारे ऐप्स एंड डेटा को आसानी से स्टोर करने में मदद करेगा।
Display ( डिसप्ले ) :- Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.78 Inche 1.5Kका एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलता है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 nits का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है,जो शानदार रंगों और विस्तृत व्यूइंग एंगल्स के साथ आता है। जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
Camera ( कैमरा ) :–Vivo X200 Pro 5G मोबाइल में आपको तीन कैमरा देखने को मिलता है पहला कैमरा 50 MP ZEFSS True Color का मेन कैमरा है, दूसरा कैमरा 200 MP ZEFSS APO Telephotp Camera का है, वहीं तीसरे कैमरे की बात करे तो 50 MP Ultra Wide Angel कैमरा है, वही बात करे फ्रंट कैमरा की तो वह 32 MP का है जो शानदार सेल्फी क्लिक करके देता है। जो शानदार फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रिकॉर्डिंग का अनुभव देता है।
Battery ( बैटरी ) :–Vivo X200 Pro 5G में 6000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 90 वॉट का फास्ट चार्जर दिया जाता है। जिसमें आप दिन भर गेमिंग या आराम से चला सकते है।
Other Features ( अन्य फीचर्स ) :–इस स्मार्टफोन में आपको 5G कनेक्टिविटी, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे अन्य फीचर्स मिल जाएंगे।
Price ( कीमत ) :–Vivo X200 Pro 5G फोन अमेज़न, फ्लिपकार्ट में खरीदते है, 16/ 512 स्टोरेज रैम वाला फोन तो वह 94,999 रुपए में मिल जाएगा।
In The Box ( बॉक्स के अन्दर ) :–बॉक्स के अन्दर आपको हैंडसेट, टैप C केबल, सिम इजेक्टर, प्रोटेक्टिव केस, प्रोटेक्टिव फिल्म (Applied), Documentation मिलता है।
Conclusion ( निष्कर्ष ) :–Vivo X200 5G और Vivo X200 Pro 5G मोबाइल फोन शानदार डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और स्मार्ट फीचर्स के आ रहे है। यदि आप एक इस मोबाइल को खरीदने का विचार कर रहे है तो, इन स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस आपको एक शानदार अनुभव देगी।
[…] Read More […]